APAAR ID Card News:- भारत सरकार बहुत दिनों से वन नेशन वन आईडी के बारे में सोच रही है। पैन कार्ड, आधार कार्ड के बाद आ गया अपार आईडी जानिए इस आर्टिकल में पूरी अपडेट इसके बारे में।
नई शिक्षा नीति के तहत सरकारी तथा गैर सरकारी या निजी संस्थानों में अब अपार ( ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री ) यूनिक आईडी बनाया जाएगा । इसके तहत स्कूली बच्चों को यूनिक आइडेंटीफिकेशन नंबर दिया जाएगा।
क्या है APAAR ID ?
APAAR ID प्राइमरी स्कूल से लेकर इंटर तक स्कूल के बच्चों के लिए एक भारतीय आईडी होगा। अपार यूनिक आईडी में स्टूडेंट्स की शैक्षणिक उपलब्धियां का पूरा लेखा जोखा रखा जाएगा । अपार कार्ड बनाने से पहले बच्चों के माता-पिता की सहमति ली जाएगी अपार यूनिक आईडी में बच्चों के नाम पते, जन्म की तारीख और फोटो समेत कई जानकारियां होंगी । इसका उपयोग आप जीवन भर कर सकेंगे।
APAAR ID को AADHAR से जोड़ा जायेगा।
भारत के सभी स्टूडेंटस जो की आप पर आईडी बनवाते हैं उन सभी का अपार आईडी बनाते वक्त ही आधार से लिंकअप किया जाएगा । बच्चों के माता-पिता की सहमति के बाद इस कार्य को पूरा किया जाएगा । बच्चे अपने आधार से डिजिलॉकर में लॉगिन कर अपना अपार आईडी डाउनलोड कर सकते हैं । अपार आईडी एकेडमिक बैंक आफ क्रेडिट ( एबीसी बैंक ) से इशू किया जाएगा। इस बैंक में बच्चों का पूरा एकेडमिक प्रमाण पत्र होगा।
APAAR ID Registration Online
- अपार आईडी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले एकेडमिक बैंक आफ क्रेडिट के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- वहां माय अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक कर स्टूडेंट का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।
- साइन अप पर क्लिक कर अपना मोबाइल नंबर एड्रेस और आधार कार्ड की डिटेल को फील कर डिजिलॉकर अकाउंट बनाना होगा।
- अब डिजिलॉकर अकाउंट में लॉगिन करना होगा।
- डिजिलॉकर आपसे आधार कार्ड के डिटेल्स को एबीसी बैंक को शेयर करने की अनुमति मांगेगा।
- अब एकेडमिक डिटेल जैसे की स्कूल , यूनिवर्सिटी, क्लास और कोर्स इंटर कर फॉर्म को सबमिट करेंगे
- आपका अपार आईडी जेनरेट हो जाएगा ।
Important Links
Registration | Click Here |
User Manual For Students | Click Here |
User Manual For Institutions | Click Here |
Join Our Telegram | Click Here |
Official Website | Click Here |
Homepage | Visit Here |
To Get Latest Jobs Updates |
|
Join Our Telegram Group | |
Join Our Facebook Page | Subscribe Our Youtube |
We may change article further after detailed notification. This article data is based on previous notification and announcement made by Bihar Police through social media handle. |
Frequently Asked Questions ? (FAQs)
Q.1 How can I get a student ID in India for school?
The schools issue student ID cards to the students. When the schools enroll students for the APAAR ID, it will be authenticated through their Aadhaar ID or other officially recognised documents, and a distinct identification number will be generated. The schools will issue the APAAR ID to students, or they can download it from the ABC Bank website.
Q.2 Where can I get an APAAR card?
The APAAR card can be downloaded from the ABC Bank website once it is generated.
Q.3 How can I use my APAAR card?
Students can use the APAAR card to track their academic records and get admissions to schools, colleges, and universities across India.
Q.4 How does One Nation One Student ID benefit students?
There are various uses of the One Nation One Student ID or APAAR card.