Big Announcement for Railway Vacancy 2024 :– रेलवे के बदलाव के लिए अंतरिम बजट में हुईं ऐतिहासिक घोषणाओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, ‘अभी-अभी रेलवे में 1.54 लाख लोगों को रोजगार मिलने की प्रक्रिया पूरी हुई है। उनके नियुक्ति के आदेश मिल गए हैं। इन लोगों का रजिस्ट्रेशन हो गया है। अब ये लोग ट्रेनिंग के लिए जाने लगे।
Big Announcement for Railway Vacancy 2024 – Overview
Name of Organisation | Railway Recruitment Board |
Name of Aticle | Big Announcement for Railway Vacancy 2024 |
Type of Post | Latest News |
Official Website | Click Here |
पिछली भर्ती (वर्ष 2018) की तुलना में वैकेंसी की संख्या कम होने के मुद्दे पर उन्होंने कहा, बहुत लंबे समय से अभ्यर्थियों द्वारा मांग की जा रही थी कि रेलवे की भर्ती को वार्षिक बनाया जाए क्योंकि अगर भर्ती चार पांच साल में आती है तो बहुत अभ्यर्थियों की उम्र निकल जाती है। उनकी उम्र भर्ती के तय आयु सीमा से अधिक हो जाती है। इसलिए अब रेलवे भर्ती वार्षिक सिस्टम की तरफ मूव कर रही है। जनवरी, अप्रैल, जून और अक्टूबर में ये भर्तियां होंगी। भर्ती के चार बड़े चंक एएलपी, टेक्निकल, एनटीपीसी और लेवल-1 इस दौरान होंगे। जनवरी में एएलपी, अप्रैल में टेक्नीशियन, जून में एनटीपीसी और अक्टूबर में लेवल-1 की वैकेंसी निकाली जाएंगी। और इस तरह हर साल यह भर्ती प्रक्रिया चलती रहे। अभी जो वैकेंसी निकाली गई हैं, वो भी आवश्यकता से ज्यादा निकाली गई है। एएलपी के जितने लोग रिटायर हुए थे, उससे ज्यादा अधिसूचित की गई है।’
रेल मंत्री ने कहा, ‘अभी डेढ़ लाख लोगों को रेलवे में नौकरी दी गई है। 500 से ज्यादा शहरों में हजार से ज्यादा शिफ्टों में 15 भाषाओं में परीक्षा हुई। एक करोड़ से ज्यादा आवेदन आए। कहीं से कोई शिकायत नहीं आई। कोई पेपर लीक नहीं हुआ। पूरी पारदर्शिता के साथ भर्ती कराई।
एएलपी के लिए आवेदन जारी, जारी होने वाला टेक्नीशियन भर्ती का शेड्यूल
रेलवे भर्ती बोर्ड ने कहा है कि टेक्नीशियन की 9000 वैकेंसी का नोटिफिकेशन इसी फरवरी माह में जारी किया जाएगा। मार्च और अप्रैल माह के दौरान इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसकी कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा (सीबीटी) अक्टूबर और दिसंबर 2024 में होगी। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की सूची फरवरी 2025 में जारी हो जाएगी। एक अधिकारी ने बताया कि इलेक्ट्रिकल, मेकैनिकल, सिविल, सिग्नल एंड टेलीकॉम जैसे कई ट्रेड में लगभग 9000 तकनीशियन के पद रिक्त हैं। रेलवे ने नोटिस भी यह भी कहा है कि अगले चरण की टेक्नीशियन भर्ती का केंद्रीयकृत रोजगार नोटिस अप्रैल 2025 में जारी करने की योजना है।
असिस्टेंट लोको पायलट के 5696 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। आवेदन की लास्ट डेट 19 फरवरी 2024 है।
Also Read:-
To Get Latest Jobs Updates |
|
Join Our Whatsapp Community | Join Our Telegram Channel |
Join Our Facebook Page | Subscribe Our Youtube |
We may change article further after any modification in official notification. This article data is based on notification and announcement made for the above mentioned notification as . |
Frequently Asked Questions ? (FAQs)
Q. When Railway Vacancy Starts?
Ans :- Railway Minister Stated that vacancy starts soon and will continue every year.
Q. What is the age limit for Railway Recruitment?
Ans :- Minimum age limit is 18 years and Maximum depends on posts and category.